aip_quran
Translation

  العربية              हिंदी  

1.सूरह अल फातिहा
2.सूरह अल बखरा
3.सूरह आले इमरान
4.सूरह अन निसा
5.सूरह अल माइदा
6.सूरह अल अनआम
7.सूरह अल आराफ
8.सूरह अल अनफाल
9.सूरह अत तौबा
10.सूरह यूनुस
11.सूरह हूद
12.सूरह यूसुफ
13.सूरह अर राद
14.सूरह इब्राहीम
15.सूरह अल हिज्र
16.सूरह अन नहल
17.सूरह बनी इस्राईल
18.सूरह अल कहफ़
19.सूरह मरयम
20.सूरह ताहा
21.सूरह अल अंबिया
22.सूरह अल हज
23.सूरह अल मोमिनून
24.सूरह अन नूर
25.सूरह अल फुरखान
26.सूरह अश शुअरा
27.सूरह अन नम्ल
28.सूरह अल खसस
29.सूरह अल अनकबूत
30.सूरह अर रूम
31.सूरह लुखमान
32.सूरह अस सज्दह
33.सूरह अल अहज़ाब
34.सूरह सबा
35.सूरह फातिर
36.सूरह यासीन
37.सूरह अस साफ्फात
38.सूरह साद
39.सूरह अज़ ज़ुमर
40.सूरह अल मोमिन
41.सूरह हा मीम अस सज्दह
42.सूरह अश शूरा
43.सूरह अज़ ज़ुखरुफ
44.सूरह अद दुखान
45.सूरह अल जासियह
46.सूरह अल अहखाफ
47.सूरह मुहम्मद
48.सूरह अल फतह
49.सूरह अल हुजुरात
50.सूरह खाफ
51.सूरहअज़ ज़ारियात
52.सूरह अत तूर
53.सूरह अन नज्म
54.सूरह अल खमर
55.सूरह अर रहमान
56.सूरह अल वाखियह
57.सूरह अल हदीद
58.सूरह अल मुजादलह
59.सूरह अल हश्र
60.सूरह अल मुमतहिनह
61.सूरह अस सफ
62.सूरह अल जुमुअह
63.सूरह अल मुनाफिखून
64.सूरह अत तागाबुन
65.सूरह अत तलाख
66.सूरह अत तह्रीम
67.सूरह अल मुल्क
68.सूरह अल खलम
69.सूरह अल हाख्खह
70.सूरह अल मआरिज
71.सूरह नूह
72.सूरह अल जिन्न
73.सूरह अल मुज्ज़म्मिल
74.सूरह अल मुद्दस्सिर
75.सूरह अल खियामह
76.सूरह अद दह्र
77.सूरह अल मूर्सलात
78.सूरह अन नबा
79.सूरह अन नाज़िआत
80.सूरह अबस
81.सूरह अत तक्वीर
82.सूरह अल इन्फितार
83.सूरह अल मुतफ्फिफीन
84.सूरह अल इन्शिखाक
85.सूरह अल बुरूज
86.सूरह अत तारीख
87.सूरह अल आला
88.सूरह अल गाशियह
89.सूरह अल फज्र
90.सूरह अल बलद
91.सूरह अश शम्स
92.सूरह अल लैल
93.सूरह अज़ ज़ुहा
94.सूरह अलम नश्रह
95.सूरह अत तीन
96.सूरह अल अलख
97.सूरह अल खद्र
98.सूरह अल बय्यिनह
99.सूरह अज़ ज़िल ज़ाल
100.सूरह अल आदियात
101.सूरह अल खारिअह
102.सूरह अत तकासुर
103.सूरह अल अस्र
104.सूरह अल हुमजह
105.सूरह अल फील
106.सूरह खुरैश
107.सूरह अल माऊन
108.सूरह अल कौसर
109.सूरह अल काफिरून
110.सूरह अन नस्र
111.सूरह अल लहब
112.सूरह अल इख्लास
113.सूरह अल फलख
114.सूरह अन नास

83.सूरह अल मुतफ्फिफीन

83:1  وَيْلٌ لِّلْمُطَفِّفِينَ
तबाही है घटानेवालों के लिए,
83:2  الَّذِينَ إِذَا اكْتَالُوا عَلَى النَّاسِ يَسْتَوْفُونَ
जो नापकर लोगों पर नज़र जमाए हुए लेते हैं तो पूरा-पूरा लेते हैं,
83:3  وَإِذَا كَالُوهُمْ أَو وَّزَنُوهُمْ يُخْسِرُونَ
किन्तु जब उन्हें नापकर या तौलकर देते हैं तो घटाकर देते हैं।
83:4  أَلَا يَظُنُّ أُولَٰئِكَ أَنَّهُم مَّبْعُوثُونَ
क्या वे समझते नहीं कि उन्हें (जीवित होकर) उठना है,
83:5  لِيَوْمٍ عَظِيمٍ
एक भारी दिन के लिए,
83:6  يَوْمَ يَقُومُ النَّاسُ لِرَبِّ الْعَالَمِينَ
जिस दिन लोग सारे संसार के रब के सामने खड़े होंगे?
83:7  كَلَّا إِنَّ كِتَابَ الْفُجَّارِ لَفِي سِجِّينٍ
कुछ नहीं, निश्चय ही दुराचारियों का काग़ज़ 'सिज्जीन' में है।
83:8  وَمَا أَدْرَاكَ مَا سِجِّينٌ
तुम्हें क्या मालूम कि 'सिज्जीन' क्या है?
83:9  كِتَابٌ مَّرْقُومٌ
मुहर लगा हुआ काग़ज़।
83:10  وَيْلٌ يَوْمَئِذٍ لِّلْمُكَذِّبِينَ
तबाही है उस दिन झुठलाने-वालों की,
83:11  الَّذِينَ يُكَذِّبُونَ بِيَوْمِ الدِّينِ
जो बदले के दिन को झुठलाते हैं।
83:12  وَمَا يُكَذِّبُ بِهِ إِلَّا كُلُّ مُعْتَدٍ أَثِيمٍ
और उसे तो बस प्रत्येक वह व्यक्ति ही झुठलाता है जो सीमा का उल्लंघन करनेवाला, पापी है।
83:13  إِذَا تُتْلَىٰ عَلَيْهِ آيَاتُنَا قَالَ أَسَاطِيرُ الْأَوَّلِينَ
जब हमारी आयतें उसे सुनाई जाती हैं तो कहता है, "ये तो पहलों की कहानियाँ हैं।"
83:14  كَلَّا ۖ بَلْ ۜ رَانَ عَلَىٰ قُلُوبِهِم مَّا كَانُوا يَكْسِبُونَ
कुछ नहीं, बल्कि जो कुछ वे कमाते रहे हैं वह उनके दिलों पर चढ़ गया है।
83:15  كَلَّا إِنَّهُمْ عَن رَّبِّهِمْ يَوْمَئِذٍ لَّمَحْجُوبُونَ
कुछ नहीं, अवश्य ही वे उस दिन अपने रब से ओट में होंगे,
83:16  ثُمَّ إِنَّهُمْ لَصَالُو الْجَحِيمِ
फिर वे भड़कती आग में जा पड़ेंगे।
83:17  ثُمَّ يُقَالُ هَٰذَا الَّذِي كُنتُم بِهِ تُكَذِّبُونَ
फिर कहा जाएगा, "यह वही है जिसे तुम झुठलाते थे"
83:18  كَلَّا إِنَّ كِتَابَ الْأَبْرَارِ لَفِي عِلِّيِّينَ
कुछ नहीं, निस्संदेह वफ़ादार लोगों का काग़ज़ 'इल्लीयीन' (उच्च श्रेणी के लोगों) में है।-
83:19  وَمَا أَدْرَاكَ مَا عِلِّيُّونَ
और तुम क्या जानो कि 'इल्लीयीन' क्या है? -
83:20  كِتَابٌ مَّرْقُومٌ
लिखा हुआ रजिस्टर
83:21  يَشْهَدُهُ الْمُقَرَّبُونَ
जिसे देखने के लिए सामीप्य प्राप्त लोग उपस्थित होंगे,
83:22  إِنَّ الْأَبْرَارَ لَفِي نَعِيمٍ
निस्संदेह अच्छे लोग नेमतों में होंगे,
83:23  عَلَى الْأَرَائِكِ يَنظُرُونَ
ऊँची मसनदों पर से देख रहे होंगे।
83:24  تَعْرِفُ فِي وُجُوهِهِمْ نَضْرَةَ النَّعِيمِ
उनके चेहरों से तुम्हें नेमतों की ताज़गी और आभा का बोध हो रहा होगा
83:25  يُسْقَوْنَ مِن رَّحِيقٍ مَّخْتُومٍ
उन्हें मुहरबंद विशुद्ध पेय पिलाया जाएगा,
83:26  خِتَامُهُ مِسْكٌ ۚ وَفِي ذَٰلِكَ فَلْيَتَنَافَسِ الْمُتَنَافِسُونَ
मुहर उसकी मुश्क की होगी - जो लोग दूसरों पर बाज़ी ले जाना चाहते हों वे इस चीज़ को प्राप्त करने में बाज़ी ले जाने का प्रयास करें
83:27  وَمِزَاجُهُ مِن تَسْنِيمٍ
और उसमें 'तसनीम' का मिश्रण होगा,
83:28  عَيْنًا يَشْرَبُ بِهَا الْمُقَرَّبُونَ
हाल यह है कि वह एक स्रोत है, जिसपर बैठकर सामीप्य प्राप्त लोग पिएँगे।
83:29  إِنَّ الَّذِينَ أَجْرَمُوا كَانُوا مِنَ الَّذِينَ آمَنُوا يَضْحَكُونَ
जो अपराधी हैं वे ईमान लानेवालों पर हँसते थे,
83:30  وَإِذَا مَرُّوا بِهِمْ يَتَغَامَزُونَ
और जब उनके पास से गुज़रते तो आपस में आँखों और भौंहों से इशारे करते थे,
83:31  وَإِذَا انقَلَبُوا إِلَىٰ أَهْلِهِمُ انقَلَبُوا فَكِهِينَ
और जब अपने लोगों की ओर पलटते थे तो चहकते, इतराते हुए पलटते थे,
83:32  وَإِذَا رَأَوْهُمْ قَالُوا إِنَّ هَٰؤُلَاءِ لَضَالُّونَ
और जब उन्हें देखते तो कहते, "ये तो भटके हुए हैं।"
83:33  وَمَا أُرْسِلُوا عَلَيْهِمْ حَافِظِينَ
हालाँकि वे उनपर कोई निगरानी करनेवाले बनाकर नहीं भेजे गए थे।
83:34  فَالْيَوْمَ الَّذِينَ آمَنُوا مِنَ الْكُفَّارِ يَضْحَكُونَ
तो आज ईमान लानेवाले, इनकार करनेवालों पर हँस रहे हैं,
83:35  عَلَى الْأَرَائِكِ يَنظُرُونَ
ऊँची मसनदों पर से देख रहे हैं।
83:36  هَلْ ثُوِّبَ الْكُفَّارُ مَا كَانُوا يَفْعَلُونَ
क्या मिल गया बदला इनकार करनेवालों को उसका जो कुछ वे करते रहे हैं?